Thu. May 22nd, 2025

टनकपुर में अग्निशमन केंद्र के पास गुर्राता रहा तेंदुआ

टनकपुर (चंपावत)। अग्निशमन केंद्र के पास शारदा तट पर रविवार रातभर तेंदुआ गुर्राता रहा लेकिन मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को तेंदुआ नहीं दिखा। उधर आठवें मील के पास एक चालक को दिखा तेंदुआ वन विभाग के ट्रैप कैमरे में कैद नहीं हो सका। पिछले कुछ दिनों से बस्तिया से लेकर सूखीढांग क्षेत्र में तेंदुए का आतंक है। वह कई बाइक सवारों पर हमला कर चुका है। विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे और निगरानी के लिए ट्रैप कैमरे लगाए हैं लेकिन यह सभी उपाय बेअसर रहे।

चंपावत वन प्रभाग बूम रेंज के वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन ने बताया कि रविवार रात एक वाहन चालक ने आठवें मील से पहले बस्तिया की ओर मोड़ पर तेंदुआ दिखने की सूचना दी।
अग्निशमन केंद्र के लीडिंग फायरमैन श्याम सिंह ने बताया कि रविवार रात आठ से 12 बजे तक नगर से लगे शारदा तट पर तेंदुआ गुर्राता रहा। घटना से चिंतित कई गांवों के लोगों ने वनाधिकारियों से हिंसक वन्यजीवों को जंगल में ही रोकने और उन्हें भयमुक्ति दिलाने की मांग की है।

शारदा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी पूरन चंद्र जोशी ने बताया कि विभागीय कर्मचारियों की टीम संबंधित क्षेत्र में नियमित रूप से गश्त कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *