बोर्ड बैठक में भवन कर बढ़ाने का विरोध, लटका प्रस्ताव
नगर पालिका की बोर्ड बैठक में भवन कर बढ़ाए जाने के प्रस्ताव का सभासदों ने जमकर विरोध किया। विरोध के चलते प्रस्ताव पारित नहीं हो सका। बैठक में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कराने समेत 12 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। 20 वार्डाें में विकास कार्यों के लिए पांच करोड़ रुपये का प्रस्ताव भी पारित किया गया। सोमवार को नगर पालिका सभागार में बोर्ड की बैठक हुई। अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल और संचालन अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने किया। बैठक में विकास कार्यों समेत 12 प्रस्ताव पारित किए गए। नगर पालिका सभासद गौरव मल्होत्रा ने विस्तारीकरण से पहले नगर पालिका के क्षेत्र में भवन कर वृद्धि के प्रस्ताव का जमकर विरोध किया। उन्होंने श्मशानघाट का 25 लाख से निर्माण कार्य शुरू कराने और डोईवाला बाजार में सुंदरीकरण का प्रस्ताव रखा। सभासद दीपिका नेगी ने चांदमारी की आंतरिक सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव दिया।
सभासद मनीष धीमान ने डोईवाला और जौलीग्रांट में स्थायी हाट बाजार, नई भवन कर नीति का विरोध करते हुए वार्डों की समस्या के निदान के लिए प्रस्ताव रखे। सभासद संदीप नेगी ने अठूरवाला में मिनी ट्यूबवैल को पूर्ण क्षमता का बनाने और पेयजल लाइनों के सुदृढ़ीकरण का प्रस्ताव दिया। सभासद सुनीता सैनी ने सीसीटीवी लगाने और ओपन जिम के अलावा सड़क निर्माण का प्रस्ताव दिया। एक स्काई लिफ्टर, फाॅगिंग के लिए लोडर वाहन खरीदने, वेस्ट प्रोसेसिंग का कार्य एजेंसी से कराए जाने, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य एजेंसी के माध्यम से कराए जाने समेत कई प्रस्ताव पारित किए गए।
नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल ने कहा कि सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य कराए जाएंगे। बैठक में बलबिंदर सिंह, हिमांशु राणा, नरेश मनवाल, संगीता डोभाल, राजेश भट्ट, ईश्वर रौथाण, प्रदीप नेगी, लक्ष्मी देवी, शिवानी, रेणु देवी, अब्दुल कादिर, गीता खत्री, सुषमा कोठारी, सभासद दीपिका नेगी आदि पालिका सभासद मौजूद रहे