बैडमिंटन प्रतियोगिता में करण, दीपांशु, विनीता, महक ने बाजी मारी
सोमेश्वर (अल्मोड़ा)। जीआईसी दड़मिया में सोमवार को आयोजित ब्लॉक स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर-17 बालक वर्ग में करण सिंह बजेठा और बालिका वर्ग में महक ने बाजी मारी। दड़मिया खेल मैदान में हुई ब्लॉक स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर-14 वर्ग में माध्यमिक विद्यालय पच्चीसी के दीपांशु बिष्ट ने प्रथम स्थान पाया। बालिका वर्ग में माध्यमिक विद्यालय चन्नोद्दा की विनीता ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य दीपक वर्मा और संचालन मनीष पांडे ने किया। गोपाल बोरा, मनोज कुमार, एचएन जोशी ने मैच का आंखों देखा हाल सुनाया। वहां खेल समन्वयक हरीश भंडारी, पंकज भट्ट, ललित तिवारी, प्रियंका कनवाल, वीरेंद्र बिष्ट, कविता कोहली आदि मौजूद रहे।