किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे मोटे अनाज के बीज
धौलछीना (अल्मोड़ा)। मिलेट मिशन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को विकास खंड सभागार धौलछीना में कृषि गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में तकनीकी प्रबंधक नत्थीराम नौटियाल ने बताया कि सहकारी समितियां किसानों को मिलेट फसलों के बीज उपलब्ध कराएगी। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए मिशन मिलेट योजना चलाई जा रही है। इस दौरान रीप के माध्यम से जीवंती देवी को 35,000 रुपये का चेक दिया गया। कार्यक्रम का संचालन आनंद ने किया। यहां रीप मैनेजर आनंद आर्य, खंड विकास अधिकारी हेम चंद्र कांडपाल, ब्लॉक प्रभारी कृषि बच्चे सिंह, गुंजन शर्मा, विनोद पांडे, ग्राम प्रधान चंद्र सिंह मेहरा आदि मौजूद रहे।