Sun. Nov 17th, 2024

ताकुला और हवालबाग के 38 विद्यालयों को मिली मुफ्त इंटरनेट की सौगात

अल्मोड़ा। जिले के विद्यालयों, अस्पतालों और आंगनबाड़ी केंद्रों में भारत नेट प्रोजेक्ट के तार जुड़ने लगे हैं। योजना के तहत बीएसएनएल ने पहले चरण में ताकुला और हवालबाग में 38 विद्यालयों को मुफ्त इंटरनेट की सौगात दी है। अगले चरण में स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी केंद्रों को इंटरनेट सेवा से जोड़ा जाएगा। भारत नेट प्रोजेक्ट योजना के तहत जिले के ग्रामीण सरकारी संस्थानों को हाई स्पीड इंटरनेट सेवा से जोड़ने की कवायद शुरू हो चुकी है। बीएसएनएल ने सर्वे कर 235 विद्यालय, पीएचसी, आंगनबाड़ी केंद्र और अन्य सरकारी संस्थानों का चयन किया है जिन्हें मुफ्त इंटरनेट सेवा से जोड़ा जाएगा। योजना के तहत 38 विद्यालयों को जोड़ा गया है। दूसरे चरण में चयनित अन्य विद्यालयों और सरकारी संस्थानों को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा। योजना के सकारात्मक परिणाम आने पर इन सरकारी संस्थानों में पांच साल के लिए योजना का विस्तार किया जाएगा। जिन संस्थानों के आसपास बीएसएनएल ने ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई है। उन्हीं संस्थानों को फिलहाल इस योजना से जोड़ा जाएगा।

अल्मोड़ा। भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत एक साल के लिए सरकारी संस्थानों को दी जाने वाली मुफ्त इंटरनेट सेवा का खर्च केंद्र सरकार उठाएगी। इसके साथ ही संस्थानों में बीएसएनएल माॅडम इंस्टाॅल कर हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन लगाएगा। इसके लिए संबंधित संस्थान को धन खर्च नहीं करना होगा। संवाद

भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत सरकारी संस्थानों को एक साल के लिए हाईस्पीड इंटरनेट सेवा दी जाएगी। इससे बेहतर परिणाम आने पर सेवा को पांच साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।

एमएस निर्खुपा, जीएम, प्रचालन क्षेत्र बीएसएनएल, अल्मोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *