Sun. Nov 17th, 2024

आठ क्लीनिक संचालकों को नोटिस, एक सील

टनकपुर/बनबसा। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम ने बुधवार को टनकपुर और बनबसा क्षेत्र में संचालित क्लीनिक पर छापा मारा। अनियमितताएं मिलने पर टनकपुर में छह क्लीनिक संचालकों को नोटिस जारी करने के अलावा एक क्लीनिक को सील किया गया है। इसके अलावा बनबसा में दो क्नीनिक संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं। प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए डीएम नवनीत पांडेय के निर्देश पर एसडीएम आकाश जोशी, एसीएम डॉ. कुलदीप यादव और सीओ अविनाश वर्मा की अगुवाई में टीम ने टनकपुर और बनबसा के क्लीनिक में छापे मारे।

एसडीएम ने बताया कि टनकपुर में आयुर्वेदिक क्लीनिक में एलोपैथिक दवाएं मिलने पर रेलवे स्टेशन मार्ग शास्त्री चौक स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. मो. हुसैन, सरकार होम्योपेथिक क्लीनिक के स्वामी डॉ. आनंद सरकार, आयुर्वेदिक कोमल क्लीनिक के स्वामी दिनेश कुमार, अवैध रूप से क्लीनिक संचालन पर स्वामी पवित्र साना और दो अन्य क्लीनिक संचालकों को नोटिस जारी किया गया है।
इसके अलावा रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्थित उमा क्लीनिक में गर्भपात की दवाएं मिलने पर क्लीनिक को सील किया गया है। इधर बनबसा में टीम ने क्लीनिक संचालक समीरा अहमद को बगैर दंत चिकित्सक के क्लीनिक चलाने और विश्वास मेडिकल स्टोर में मरीजों का इलाज करने पर मेडिकल स्टोर संचालक को नोटिस जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *