कुमाऊं कमिश्नर ने कोलीढेक झील में नौकायन का लुत्फ उठाया
लोहाघाट (चंपावत)। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बृहस्पतिवार को नगर के पास कोलीढेक झील का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नाव संचालकों की समस्याएं भी सुनीं। कुमाऊं कमिश्नर ने देवदार के वृक्षों के बीच बनी झील में नौकायन कर यहां की खूबसूरती को काफी सराहा। उन्होंने झील क्षेत्र में सुविधाओं को और बढ़ाने की बात कही। कमिश्नर ने झील में खतरा बने पेड़ों के निस्तारण के लिए वन निगम को निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग के अभियंताओं से झील के विकास को लेकर वार्ता की।
पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए। वहां आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे, डीएम नवनीत पांडे, एसपी देवेंद्र पींचा, एसडीएम रिंकू बिष्ट, तहसीलदार विजय गोस्वामी, सिंचाई विभाग के अभियंता मौजूद रहे।