लैंसडौन में पेट्रोल पंप के लिए तलाशी जाएगी जमीन
लैंसडौन। गढ़वाल राइफल्स कार्यालय में सेना व तहसील प्रशासन के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में आपसी समन्वय के साथ कार्य करने पर जोर दिया गया। इस मौके पर लैंसडौन और इसके आसपास के क्षेत्र में पेट्रोल पंप के लिए जमीन तलाशने पर सहमति बनी। कहा कि जल्द ही पेट्रोल पंप के लिए जमीन चिह्नित कर ली जाएगी। इससे सिविल और सेना दोनों को लाभ मिलेगा। उपजिलाधिकारी शालिनी मौर्य ने बैठक की पुष्टि की। बताया कि बैठक में सेना की भूमि पर हुए अतिक्रमण, सेना भूमि के नामांतरण से संबंधित प्रकरणों समेत 13 बिंदुओं पर चर्चा हुई। सेना की ओर से कर्नल राजेश मेहता और राजस्व विभाग से कानूनगो जयकृष्ण भट्ट, पटवारी सुरजीत पुंडीर आदि मौजूद रहे।