Tue. May 13th, 2025

नीलम, खुशी और समयुक्ता ने लिखा सबसे अच्छा निबंध

अल्मोड़ा। बाल प्रहरी, बाल साहित्य संस्थान और भारत ज्ञान विज्ञान समिति की ओर से अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर हुई रतन सिंह सांगा और पनुली देवी सांगा स्मृति जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मेरा प्रिय त्योहार हरेला विषय पर हुई जूनियर वर्ग की निबंध प्रतियोगिता में नीलम, तनूजा, प्रियांशी रौतान क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक उत्तराखंड के मोटे अनाज विषय पर आयोजित सीनियर वर्ग की निबंध प्रतियोगिता में खुशी जोशी, भूमिका ठाकुर, सरिता क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहीं। हमारे गांव और मोहल्ले में पाए जाने वाले पेड़ पौधे विषय पर हुई प्राथमिक स्तर की निबंध प्रतियोगिता में समयुक्ता को पहला, पलक बिष्ट को दूसरा, देवाशीष नेगी को तीसरा स्थान मिला। रविवार को जीजीआईसी में हुए समारोह में प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। वहां बाल साहित्य संस्थान के सचिव उदय किरौला, भारत ज्ञान विज्ञान समिति के प्रांतीय कोषाध्यक्ष प्रमोद तिवारी, डॉ. विजया ढौंढियाल, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. डीडी तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *