खाराश्रोत में पार्किंग का होगा विस्तारीकरण, जानकी पुल पर बनेगा वेंडिंग जोन
नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला के सभागार में सोमवार को बोर्ड बैठक आयोजित हुई। बोर्ड में मुनि की रेती ढालवाला क्षेत्र के खाराश्रोत में पार्किंग का विस्तारीकरण और जानकी पुल के समीप रेहड़ी विक्रेताओं के लिए वेंडिंग जोन बनाए जाने का प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने कहा कि निकाय क्षेत्र के कई जगहों पर खुले में लोगों की ओर से कूड़ा फेंका जा रहा है। संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने जरूरी हैं। पुलिस के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाने की जगह भी चिन्हित की गई हैं। शीघ्र ही संपूर्ण निकाय क्षेत्र सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा। सभासद गजेंद्र सजवाण ने 14 बीघा पुल के समीप लगातार बढ़ते हुए वाहनों की पार्किंग के लिए निर्माण का प्रस्ताव रखा। कैबिनेट मंत्री ने शीघ्र निकाय को डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने के लिए निर्देश दिए।
सभासद बिरेंद्र चौहान ने बताया कि ढालवाला-भजनगढ़ मार्ग पर पहाड़ से मलबा नीचे आ रहा है। कैबिनेट मंत्री ने आपदा के दृष्टिगत कार्यों को शीघ्र करने के लिए निर्देशित किया। सभासद बिन्नो चौहान ने शीशम झाड़ी में क्षतिग्रस्त सड़कों के सुधारीकरण, सभासद विनोद सकलानी ने सुमन पार्क में श्रीदेव सुमन की मूर्ति स्थापित किए जाने की मांग रखी। बोर्ड में पारित किया गया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह, कर अधीक्षक अनुराधा गोयल, स्वास्थ्य व सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, सभासद मीनू, सुभाष चौहान, वंदना थलवाल, सुषमा नेगी, बबीता रमोला आदि मौजूद रहे।