Mon. Nov 18th, 2024

रायपुर मर्डर मिस्ट्री खुलासे के बाद अब मसूरी हत्याकांड में भी सफलता

राजधानी देहरादून में दो सनसनीखेज हत्याकांड एक के बाद एक घटित हुवे जो पुलिस के लिए चुनौती बनकर सामने आए। एक तरफ जहां रायपुर में अज्ञात महिला की हत्या का मामला दून पुलिस ने बेहद कुशलता के साथ मात्र 24 घंटे के अंदर सुलझाया तो वही मसूरी में उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात दरोगा के बेटे की गला काटकर की गई हत्या ने एक और चुनौती खड़ी कर दी।
देहरादून मसूरी राजमार्ग पर भट्टा गांव के निकट होमस्टे में ठहरे कपिल चौधरी की दो लोगों ने गला काटकर हत्या कर दी थी। कपिल चौधरी आदर्श नगर रुड़की का रहने वाला था। हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस को पूछताछ के दौरान पता लगा कि कपिल चौधरी के साथ एक युवक युवती भी शनिवार सुबह मसूरी आए थे जिन्होंने सुबह 7:30 बजे भट्टा गांव के निकट रोटी चाय से वन नाइट होम स्टे बुक कराया। पहचान के तौर पर कपिल चौधरी ने अपनी आईडी जमा कराई थी।
तीनों लोगों ने रविवार को सुबह स्टे होम छोड़ने की बात कही थी और शनिवार रात को ही किराया एवम होटल में खाने का पूरा भुगतान भी किया। रविवार सुबह युवक ewam युवती तो होटल से निकल गए लेकिन तीसरा व्यक्ति कपिल चौधरी जाता हुआ नजर नहीं आया। होटलकर्मी जब कमरे में गए तो वहां बिस्तर के नीचे 24 वर्षीय कपिल चौधरी का खून से सना हुआ पड़ा हुआ मिला।
मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता लगा कि जिस वाहन में युवक युवती होटल से फरार हुए वह गाड़ी भी कपिल चौधरी के नाम पर ही है। गाड़ी के आधार पर सीसीटीवी खंगाले गए तो गाड़ी हरिद्वार की ओर जाती दिखाई दी। चूंकि पहले से ही पुलिस को इस बात का अंदेशा था कि दोनों हत्यारे कपिल चौधरी के अच्छे खासे जानकार हैं, लिहाजा इस तर्ज पर जांच को आगे बढ़ाया गया और जल्दी पुलिस को हत्यारों के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगीं।
सूत्रों के अनुसार यह मामला भी रायपुर हत्याकांड की तरह ही प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है और हत्या करने वाले दोनों भाई-बहन गैर धर्म के बताए जा रहे हैं। पुलिस हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि अति शीघ्र इन दोनों की गिरफ्तारी की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *