सहकारी समितियों के गैस सिलिंडर से पकेगी गांवों की रसोई
रुद्रपर। सहकारिता मंत्रालय के अस्तित्व में आने के बाद सहकारिता विभाग में आमूलचूल परिवर्तन हो रहे हैं। इसी क्रम में अब सहकारिता विभाग पहली बार घरेलू गैस एजेंसी का संचालन करने जा रहा है।
पहले चरण में जिले की बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति फीका पार्क जसपुर और बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति शक्तिफार्म की ओर से अपने परिसर की भूमि पर गैस एजेंसी खोलने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। प्रस्ताव मंजूर होने के बाद सहकारिता विभाग ने गैस एजेंसी के लिए पेट्रोलियम कंपनी में आवेदन करेगा। एजेंसी के अस्तित्व में आने से ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को सिलिंडर के लिए शहरी क्षेत्रों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और उन्हें गांव में ही सिलिंडर उपलब्ध हो जाएंगे।
कनेक्शन के लिए लेनी होगी समिति की सदस्यता
गैस एजेंसियों के माध्यम से उक्त सहकारी समिति से जुड़े सदस्यों को ही गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। गैस कनेक्शन लेने के लिए अन्य लोगों को समिति की सदस्यता लेनी होगी। समिति के सदस्य बनकर संबंधित न्याय पंचायत क्षेत्र में रहने वाले सभी लोग गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकता है।
जिले में 35 सहकारी समितियां
जिले में वर्तमान में 35 बहुउद्देश्यीय सहकारी समितियां संचालित हैं। इन समितियों में सदस्यों की संख्या 7,206 है। जमीन उपलब्ध होने पर इनमें से कुछ और सहकारी समितियां भी गैस एजेंसी का संचालन कर सकती हैं।
जिले में सहकारिता विभाग के दो पेट्रोल पंप संचालित कर रहा है। अब गैस एजेंसी संचालित करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए जिले में दो गैस एजेंसियों के प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं। गैस एजेंसी खुलने के बाद ग्रामीण क्षेत्र की जनता को काफी सुविधा मिलेगी। – डॉ. बीएस मनराल, जिला सहायक निबंधक, सहकारिता विभाग