Mon. Nov 18th, 2024

अल्मोड़ा में भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव

अल्मोड़ा। जिले में दो दिन के बाद फिर से मौसम ने करवट बदली। बृहस्पतिवार को पूरे दिन धूप खिलने के बाद देर शाम भारी बारिश हुई। सड़कों और रास्तों पर जलभराव हो गया। वहीं अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे पर पनुवानौला से आरतोला के बीच निर्माणाधीन कलमठों में मलबा जमा होने से वाहन फंसे रहे और यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

बृहस्पतिवार को दो घंटे तक हुई भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर आ गए। सड़कों और रास्तों पर जलभराव होने से लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ी। सबसे अधिक परेशानी अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे पर यात्रियों और वाहन चालकों को हुई। पनुवानौला से आरतोला के बीच जगह-जगह कममठों का निर्माण हो रहा है। बारिश के बाद इनके आसपास जमा मलबे ने कीचड़ का रूप ले लिया, इसमें वाहन फंस गए। आरतोला के पास वाहन फंसने से आवाजाही ठप हो गई और सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में वाहन फंसे रहे। यात्री वाहनों को धक्का देकर मलबे से बाहर निकालने में जुटे रहे, लेकिन उन्हें इसमें सफलता नहीं मिली। सूचना के बाद एनएच ने मौके पर जेसीबी भेजकर मलबा हटाया और वाहनों की आवाजाही शुरू कराई। करीब डेढ़ घंटे बाद आवाजाही शुरू होने पर यात्रियों और वाहन चालकों ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *