गन्ना आपूर्ति और सट्टा नीति बताई
काशीपुर। गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग आयुक्त के कार्यालय में बुधवार को हुई बैठक में पेराई सत्र 2023-24 के लिए गन्ना आपूर्ति एवं सट्टा नीति बताई गई। इसमें गन्ना विभाग के सभी अधिकारियों, सहकारी सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के चीनी मिलों के प्रबंधकों और अधिशासी निदेशकों ने प्रगति बताई। आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग हंसा दत्त पांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक में किसानों ने गन्ना आपूर्ति की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए कई सुझाव दिए। बैठक में सत्र 2023-24 के लिए गन्ना सर्वेक्षण के आंकड़े बताए गए। आपदा के कारण गन्ने की फसल को हुए नुकसान और कृषकों को बांटे गए मुआवजे की जानकारी दी गई।
बैठक में पिछले सत्र में खरीदे गए उर्वरक, कीटनाशक, रसायन की मात्रा के सापेक्ष विक्रय एवं अवशेष स्टॉक बताया गया। बैठक में समिति वार नए, पुराने ऋणों की वसूली, अवशेष गन्ना विकास अंशदान की स्थिति भी बताई गई। बैठक में नादेही चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक विवेक प्रकाश, किच्छा शुगर मिल के जीएम कैलाश मर्तोलिया, गन्ना आयुक्त कार्यालय के पीआरओ नीलेश कुमार समेत सभी समितियों के गन्ना निरीक्षक और डीसीओ मौजूद रहे