सरकार से मकान बनाने की मदद में मिले मात्र 6000 रुपए
रूड़की (संदीप चौधरी)- रुड़की के मोहनपुरा क्षेत्र में भारी बरसात के चलते एक विकलांग महिला का मकान गिर गया था। वहीं महिला के अनुसार मकान के गिर जाने के बाद गरीब विकलांग महिला के पास रहने लिए कोई जगह नही रही तो प्रशासनिक अधिकारियों ने महिला औऱ उसके पति व बच्चों को पास ही के एक स्कूल में रहने के लिए स्थान दिलवा दिया था और जल्द ही महिला को सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया गया था। वही जब स्कूल में पढ़ाई शुरू कर दी गई तो महिला को स्कूल से अपना सामान उठाना पड़ा। महिला के अनुसार उसने जब एक बार फिर अधिकारियों के सामने अपनी पीड़ा रखी तो अधिकारियों के आश्वासन के बाद वह किराए के मकान में रहने लगी लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद उसके मकान का किराया भी चढ़ चुका और मदद के नाम पर महिला छह हजार रुपये के चेक दिए गए जो ऊँट के मुँह में जीरा वाली कहावत को चरितार्थ करते हैं। महिला का कहना है कि छह हज़ार रुपये में वह अपने गिरे हुए मकान का निर्माण कैसे कराएगी यह उसके सामने बड़ी परेशानी है जबकि महिला का पति प्रतिदिन मात्र 300 रुपये की दिहाड़ी करता है और उसका एक बच्चा भी दिव्यांग है। महिला ने अधिकारियों से गुहार लगाई है कि ऐसी स्थिति में मकान निर्माण में मदद की जाए। वहीं स्थानीय निवासी अजय ने बताया कि महिला की स्थिति को देखते हुए सभी मोहल्ले के लोग उनके साथ हैं और अधिकारियों से गुहार लगाते हैं की महिला की मदद की जाए।