इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 (आईएसएल) कार्यक्रम के तहत नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला की ओर से स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली। जिसमें लोगों से स्वच्छता बनाए रखने और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की गई। लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार और शहरी विकास मंत्रालय उत्तराखंड के निर्देश पर नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला में आईएसएल 2.0 कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शुक्रवार को स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में पालिकाकर्मी, सुपरवाइजर, वेस्ट वारियर्स, कार्यदायी संस्था के कर्मी एवं स्थानीय लोग पालिका कार्यालय में एकत्र हुए। यहां से जानकी झूला तक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें स्वच्छ भारत-सुंदर भारत, मेरी गंगा-मेरी जिम्मेदारी, सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करो आदि नारे लगाए गए।पालिका क्षेत्र में 15 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पहले दिन स्वच्छता रैली के माध्यम से पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों से स्वच्छता बनाए रखने और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की अपील की गई। साथ ही सभी को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर कर अधीक्षक अनुराधा गोयल, जितेंद्र सजवाण, सुपरवाइजर मायाराम, मुकुल, वेस्ट वारियर्स प्रज्जवल, अनुराग, अमित, अभय आदि मौजूद रहे।