Mon. Nov 18th, 2024

एनएच पर टोल टैक्स के पास से हटाया अतिक्रमण

काशीपुर। एनएच पर स्थित टोल टैक्स कुंडा के पास सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण हुआ है। एनएचएआई के अधिकारियों के निर्देशन में संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कुंडा थाना पुलिस टीम के साथ मंगलवार को जेसीबी से अतिक्रमण हटाया। भविष्य में अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। वहां एनएच के अधिकारी गुंजन सिंह, एसआई कैलाश देव, कांस्टेबल राकेश कांडपाल, नरेश चौहान, चंद्रशेखर भट्ट आदि रहे।
वन भूमि के 16 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी खटीमा। वन विभाग ने पीलीभीत मार्ग पर हाईवे के किनारे वन भूमि पर काबिज 16 लोगों को नोटिस जारी कर दस दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। ऐसा न करने पर बेदखली की कार्रवाई की जाएगी।वन विभाग के एसडीओ संतोष पंत ने बताया कि पीलीभीत रोड पर 16 से अधिक लोगों ने वर्षों से दुकान, मकान, टिनशेड डाल कर अतिक्रमण किया है। इस जमीन का स्वामित्व जानने के लिए हाल में वन, राजस्व, लोनिवि ने संयुक्त सर्वे किया। इसमें यह भूमि वन विभाग की पाई गई जबकि कुछ दुकानदारों ने न्यायालय का स्टे मिलना बताया था।
एसडीओ पंत ने बताया कि खटीमा के रेंजर महेश चंद्र जोशी की ओर से नोटिस जारी कर दस दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। नोटिस का जवाब न मिलने पर भारतीय वन अधिनियम के तहत बेदखली की कार्रवाई की जाएगी जबकि संबंधित लोगों ने पुनर्वास की मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *