गांवों की समस्याओं का तत्परता से निदान करें
पाटी (चंपावत)। पाटी के प्रधानों ने ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं के समयबद्ध समाधान की मांग की। मंगलवार को क्षेत्र के दौरे पर आए सीडीओ आरएस रावत से प्रधानों ने क्षेत्र की जरूरत के अनुरूप आवास का आवंटन, बजट की उपलब्धता, अभियंताओं की संख्या बढ़ाने, मनरेगा योजना में आ रही दिक्कतों को दूर करने सहित ब्लॉक की समस्याएं रखीं। प्रधानों ने लंपी वायरस से मृत मवेशियों का मुआवजा, मानगर गांव में टूटी बिजली लाइन की मरम्मत, गांवों में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण, कानीकोट में पंचायतघर और रामलीला मंच से ट्रांसफार्मर हटाने की मांग की। इस मौके पर ग्राम प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष राजू बिष्ट, दीपक भट्ट, हेम शर्मा, नवीन राणा, मदन बोहरा, पंकज जोशी, चंद्रशेखर गड़कोटी, खीमानंद बिनवाल, प्रकाश मेहरा, तारा सिंह, जगत सिंह, रमेश मथेला, गोपेश पचौली, रमेश भट्ट आदि मौजूद थे।