Mon. Nov 18th, 2024

पहलवान दीपिका का राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए चयन

शांतिकुंज हरिद्वार में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूल कुश्ती प्रतियोगिता में कृष्णानगर कॉलोनी (लेबर कॉलोनी) निवासी दीपिका ने स्वर्ण पदक जीता। इसके लिए उनका चयन राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है। दीपिका अक्तूबर में मध्य प्रदेश के विदिशा में होने वाली नेशनल स्कूल गेम्स में अंडर 17 आयु वर्ग में 40 किलोभार वर्ग में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगी।
अंतरराष्ट्रीय पहलवान एशियन चैंपियन भारत केसरी विजेता लाभांशु शर्मा पहलवान के अखाड़े में दीपिका कुश्ती का अभ्यास करती हैं। दीपिका ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता और कोच लाभांशु पहलवान को दिया है। उन्होंने बताया कि कुश्ती की बारीकियां उन्होंने लाभांशु पहलवान से सीखी हैं। ऋषिकेश में अखाड़ा होने से उन्हें बहुत खुशी है। उन्होंने बताया कि उनकी मां खेतों में मजूदरी करती है, पिता शादी समारोह में हलवाई का काम करते हैं।

कोच लाभांशु शर्मा ने बताया उनके अखाड़े में किसी भी बच्चे से कुश्ती के अभ्यास का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। उनके अखाड़े का लक्ष्य अच्छे पहलवान तैयार करना है। जो उत्तराखंड और देश का नाम रोशन करें। राज्य स्तरीय स्कूल कुश्ती प्रतियोगिता में दीपिका की बड़ी बहन संध्या ने भी रजत पदक जीता है। उन्होंने बताया कि 15 वर्षीय दीपिका राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल में 10वीं की छात्रा है। जबकि 16 वर्षीय संध्या भी इसी विद्यालय में कक्षा 11 की छात्रा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *