ओवरहेड टैंक बनेगा, पेयजल लाइन बिछेगी
सितारगंज। डीएम उदयराज सिंह के तहसील दिवस कार्यक्रम में पेयजल, आंगनबाड़ी, विद्यालय भवन सुधारने, लावारिस जानवर पकड़ने की मांग उठी। डीएम ने विभागीय अधिकारियों से व्यक्तिगत रुचि लेकर वहां दर्ज करीब 69 मांग और शिकायतें सुलझाने के लिए कहा। पेयजल की कमी पता चलने पर डीएम ने बताया कि वहां ओवरहेड टैंक और पेयजल लाइन बिछाई जाएगी।
सुप्रिया कॉलोनीवासियों ने जलनिकासी, ग्रीनवुड कॉलोनीवासियों ने लावारिस कुत्ते पकड़वाने की मांग की। डीएम ने पालिका ईओ प्रियंका आर्य को जल निकासी कराने और रुद्रपुर नगर निगम के सहयोग से कुत्ते पकड़ने के निर्देश दिए। डीएम ने दैवी आपदा में क्षतिग्रस्त पुलिया, सड़क मरम्मत का प्रस्ताव बनाने, पीएम आवास योजना के लिए पात्र व्यक्तियों की सूची मांगी
यह रहे मौजूद
वहां एडीएम जयभारत सिंह, एसडीएम तुषार सैनी, डीडीओ तारा ह्यांकी, डीईओ डीएस राजपूत, सहायक निदेशक मत्स्य संजय छिम्वाल, सीएचओ भावना जोशी, डीपीओ व्योमा जैन, तहसीलदार पंकज चंदोला, सीडीपीओ शोभा जनौटी आदि थे।