बाराकोट में बनेगी चंपावत जिले की पहली ब्लाक हेल्थ यूनिट
लोहाघाट (चंपावत)। विकासखंड बाराकोट में चंपावत जिले की पहली ब्लाॅक पब्लिक हेल्थ यूनिट बनेगी। जिसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) से 50 लाख रुपये लागत से भवन बनाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। हेल्थ यूनिट बनने के बाद क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी तमाम सुविधाएं मिलने लगेंगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराकोट के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मंजीत सिंह ने बताया कि ब्लाक हेल्थ यूनिट में मरीजों की वह सभी जांचें हो सकेंगी। डॉ. मंजीत ने बताया कि भारत सरकार की ओर से स्थापित की जाने वाली ब्लाॅक हेल्थ यूनिट के तहत ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर की जा रही हैं। इससे ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक हेल्थ यूनिट खोली जा रही है। यह यूनिट चालू होने के बाद बाराकोट क्षेत्र की करीब 25 हजार से अधिक की आबादी को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस यूनिट में कैंसर, डेंगू, एचआईवी, मलेरिया, टीबी आदि 300 प्रकार की गंभीर बीमारियों की जांचें हो सकेंगी। बाराकोट में 50 लाख रुपये लागत से ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण कार्य किया जा रहा है। भवन निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इसके संचालन की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद पाटी में भी ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट निर्माण किया जाएगा।
डॉ. केके अग्रवाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चंपावत।
बाराकोट में निर्माणाधीन ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट में 50 लाख रुपये से चार कमरे, एक हॉल, तीन शौचालय जिसमें महिला, पुरुष और दिव्यांगों के लिए अलग-अलग शौचालय बनाए जा रहे हैं। एक साल के भीतर भवन निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
शमशाद खान, सहायक अभियंता, ग्रामीण निर्माण विभाग चंपावत