राज्यस्तर के लिए 40 बाल वैज्ञानिक चयनित
राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय सीमांत पर्वतीय जनपदीय बाल विज्ञान महोत्सव में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अक्षिता पहले, कन्हैया दूसरे व अंजलि तीसरे स्थान पर रही। जूनियर वर्ग में अभिषेक पहले, पूजा दूसरे, अक्षिता तीसरे स्थान पर रही। विज्ञान ड्रामा के सीनियर वर्ग में जीआईसी मनेरी पहले, बड़ेथी चिन्यालीसौड़ दूसरे व मोरी तीसरे स्थान पर रहा। जूनियर में जीआईसी कवां एट हाली पहले, उत्तरकाशी दूसरे व चिन्यालीसौड़ तीसरे स्थान पर रहा।
विज्ञान क्विज के जूनियर में बिरजा इंटर कॉलेज पहले, कीर्ति इंटर काॅलेज दूसरे व जूहा कुमोला तीसरे स्थान पर रहा। सीनियर में जीआईसी नेताला पहले, मालनाधार दूसरे व कलोगी नौगांव तीसरे, कविता पाठ हिंदी जूनियर वर्ग में आदर्श पहले, अर्चना दूसरे व उर्वशी तीसरे स्थान पर रही। सीनियर में वैष्णवी पहले, वंदना दूसरे व रंजीता तीसरे स्थान पर रही। अंग्रेजी कविता के जूनियर में किरन पहले, शशि दूसरे व समृद्धि तीसरे, सीनियर में आयुषी पहले, विजयलक्ष्मी दूसरे, अदिति तीसरे स्थान पर रही। मुख्य अतिथि सीईओ सीएन काला ने विजेताओं को शुभकामनाएं दी। जिला समन्वयक लोकेंद्र परमार ने बताया कि चयनित बाल वैज्ञानिक अक्तूबर में गोपेश्वर में आयोजित राज्य स्तरीय महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे