सीयूईटी से राहत के बाद मेरिट से बढ़ी दाखिले की भीड़
शहर के अशासकीय पीजी कॉलेज डीएवी, डीबीएस, एसजीआरआर और एमकेपी में सोमवार से मेरिट के आधार पर यूजी और पीजी में दाखिले शुरू हो गए हैं। पहले दिन पंजीकरण करवाने के लिए कॉलेज में छात्रों की भीड़ रही। जल्द ही प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू होगी।
इन सभी कॉलेज में सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी) के माध्यम से छात्रों को दाखिला दिया जा रहा था, लेकिन तमाम छात्र ऐसे थे जिन्होंने सीयूईटी नहीं दिया था। ऐसे में इन कॉलेज की 50 फीसदी सीटें खाली पड़ी थीं। छात्रों और शिक्षकों की मांग पर गढ़वाल विवि ने मेरिट से दाखिला करवाने का निर्देश जारी किया है। बता दें कि जितने छात्रों ने पिछले दो महीने में दाखिला नहीं लिया, इतने छात्रों ने एक दिन में पंजीकरण करा लिया। एमकेपी पीजी कॉलेज में यूजी की 1380 सीट हैं। इसमें पिछले दो महीने से यूजी के दाखिले चल रहे थे। इसमें कुल 75 छात्राओं ने ही दाखिला लिया था। लेकिन मेरिट के आधार पर एक ही दिन में यूजी में 102 और पीजी में 23 छात्राओं ने पंजीकरण करवाया। एमकेपी पीजी कॉलेज की प्राचार्य प्रो. सरिता कुमार ने बताया कि अभी पंजीकरण जारी रहेंगे। एसजीआरआर पीजी कॉलेज के प्राचार्य मेजर प्रो. प्रदीप सिंह ने बताया, यूजी में 75 और पीजी में 15 छात्रों ने पंजीकरण कराया है।
डीएवी पीजी कॉलेज में यूजी की कक्षाएं शुरू
डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. केआर जैन ने बताया कि कॉलेज में यूजी की 3815 सीट में अभी 1604 सीट खाली हैं। इसलिए मेरिट के आधार पर यूजी के पंजीकरण शुरू कर दिए गए हैं। सीयूईटी से पीजी की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी हो गई है। इसके दाखिले पूरे होने के बाद पीजी में सीट बचेंगी तो दाखिले भी मेरिट के आधार पर किए जाएंगे। कॉलेज में यूजी की कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं। डीबीएस पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो वीसी पांडेय ने बताया कि कॉलेज में पहले दिन 55 यूजी में और पीजी 45 में पंजीकरण हुए हैं।