Fri. May 23rd, 2025

अभिनेता बलराज नेेगी को मिलेगा उत्तराखंड सिने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

नारायणबगड़। गढ़वाली सुपरहिट फिल्म ‘घरजवें’ के अभिनेता बलराज नेगी को उत्तराखंड सिने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिलेगा। साथ ही पद्मश्री लोकगायिका माधुरी बड़थ्वाल को गोपाल बाबू गोस्वामी लीजेंडरी सिंगर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह अवार्ड 30 सितंबर को दिल्ली में यंग उत्तराखंड सिने अवाडर्स की ओर से प्रदान किया जाएगा।
यंग उत्तराखंड संस्था के अध्यक्ष सुभाष कांडपाल ने बताया कि संस्था पिछले 10 वर्षों से उत्तराखंड सिने अवार्ड का आयोजन करती आ रही है। इस बार अभिनेता बलराज नेगी (36) को उत्तराखंड सिने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड एवं पद्मश्री लोकगायिका माधुरी बड़थ्वाल को गोपाल बाबू गोस्वामी लीजेंडरी सिंगर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा उत्तराखंड की फिल्मों, लघु फिल्मों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों, गायकों और संगीतकारों को भी अवार्ड से नवाजा जाएगा। बलराज नेगी नारायणबगड़ क्षेत्र के भगोती गांव के है व गढ़वाली फिल्मों के अभिनेता हैं। विधायक भूपालराम टम्टा, प्रमुख यशपाल नेगी, डाॅ. हरपाल नेगी, फिल्म डायरेक्टर कांता प्रसाद, लोकगायक दर्शन फरस्वाण, बीरू जोशी, दिनेश बुग्याली, मुकेश सती, सुनील कोठियाल आदि ने उन्हें बधाइयां दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *