Fri. May 23rd, 2025

चौथा सवाल पूछने से रोकने पर हंगामा

रुद्रपुर। जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में सदस्यों को तीन से अधिक सवाल पूछने से रोकने पर हंगामा हो गया। आक्रोशित जिला पंचायत सदस्यों ने कहा कि अध्यक्ष उनके एक भी सवाल का जवाब नहीं देतीं हैं। उन्होंने अध्यक्ष रेनू गंगवार पर अपने क्षेत्र में कई गुना अधिक बजट खर्च करने का आरोप लगाया। सदस्यों ने बोर्ड बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव और एक दिन का वेतन रोकने समेत नौ प्रस्ताव पारित किए। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित कर उनका एक दिन का वेतन रोकने की संस्तुति की गई।

जिला पंचायत सभागार में हुई बोर्ड बैठक में एएमए तेज सिंह ने बैठक का एजेंडा बताया। सदस्यों ने बजट जारी न करने पर आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष ने अपने क्षेत्र बरा में तेरह करोड़ छियासठ लाख रुपये खर्च किए हैं जबकि शेष सदस्यों के क्षेत्रों को औसतन सिर्फ सवा करोड़ रुपये का बजट मिला है। प्रतापपुर के सदस्य विपिन कुमार के चौथा सवाल पूछने पर एएमए तेज ने उन्हें रोक दिया। उन्होंने इसे कार्यवाहियों के संचालन नियमावली का उल्लंघन बताया। इस पर खेमपुर की सुमन सिंह, गोविंदनगर की अनिमा सिंह आदि सदस्यों ने आक्रोश जताया। कहा कि महिला अध्यक्ष होेने के बावजूद महिला सदस्यों के सवालों के जवाब नहीं दिए जा रहे हैं।
तभी सुमन ने पुरुष सदस्यों की पंक्ति में सबसे आगे बैठकर अध्यक्ष से तीन सवाल पूछे लेकिन उन्हें एक भी सवाल का जवाब नहीं मिला। जसपुर के विधायक आदेश चौहान ने उन्हें समझाया। कहा कि अध्यक्ष के प्रतिनिधि रूप में एएमए उनके सवालों के जवाब देंगे लेकिन सदस्य नहीं माने।

हंगामा शांत होने पर सदस्यों ने सड़क सुधारने और बिजली आपूर्ति बढ़ाने की मांग की। वहां दीपा देवी, कमला देवी, हरविंदर कौर, मोनिका, दीपा, गंगा, अजीतपाल, चंद्रशेखर मुंडेला, हरदेव सिंह, सतीश कुमार, अरविंद कुमार आदि थे।

बोर्ड बैठक में पारित प्रमुख प्रस्ताव
– ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले खनन का 25 प्रतिशत राजस्व जिला पंचायत को मिले।
-ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से खड़े वाहनों से पार्किंग शुल्क वसूला जाएगा।
-पाइप लाइन बिछाने से टूट रहीं सड़कों की प्रतिपूर्ति जिला पंचायत करेगी।
– राज्य वित्त और 15वें वित्त के निर्माण कार्यों के लिए योजनाओं का चयन।
– गोशालाओं के भवन निर्माण के लिए शासन से मांगी राशि।

अनुपस्थित विधायक के हस्ताक्षर करवाने का आरोप
रुद्रपुर। जिला पंचायत सदस्य विपिन कुमार ने कहा कि आठ दिसंबर 2022 को हुई बोर्ड बैठक में किच्छा के विधायक तिलकराज बेहड़ अनुपस्थित थे। इसके बावजूद उनके हस्ताक्षर करवाए गए। एएमए के कारण पूछने के बावजूद आरोपी कर्मचारी ने जवाब नहीं दिया। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। विपिन ने कहा कि वह इस मामले में पार्टी बनने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र देंगे।
कर संग्राहक पर घूस मांगने का आरोप
रुद्रपुर। बोर्ड बैठक के दौरान सदस्यों ने जिला पंचायत के एक कर संग्राहक पर दुकानदारों से रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दुकान में रखे सामान की राशि से अधिक टैक्स वसूला जा रहा है। इस पर एएमए ने कहा कि आरोपी कर्मचारी को पिछले सप्ताह कार्यालय में संबद्ध कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *