Mon. Nov 18th, 2024

गांवों के सरकारी दफ्तरों में फ्री इंटरनेट देगा बीएसएनएल

काशीपुर। उत्तराखंड सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सरकारी दफ्तरों को एक साल तक फ्री इंटरनेट सुविधा देगी। इस दायरे में गांवों में खुले राज्य सरकार के सभी सरकारी प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक स्कूल, इंटर कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्र, ऊर्जा निगम, स्वास्थ्य विभाग आदि सरकारी दफ्तरों में बीएसएनएल फाइबर के कनेक्शन दिए जाएंगे।
बीएसएनएल के वरिष्ठ एसडीओ सर्वेश चौहान ने बताया कि भारत नेट राज्य सरकार योजना के तहत यह सुविधा मिलेगी। सरकार ने इसकी जिम्मेदारी बीएसएनएल को सौंपी है। इसके उपभोक्ता लैंडलाइन पर भी बात कर सकेंगे। उनसे किसी प्रकार का इंस्टॉलेशन शुल्क या मासिक किराया नहीं लिया जाएगा। इसका खर्च उत्तराखंड सरकार वहन करेगी। ऐसा होने पर ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी कार्यालय भी ऑनलाइन माध्यम से अन्य क्षेत्रों से जुड़ जाएंगे।

ऑनलाइन काम करने की सुविधा होगी आसान
दूरस्थ स्थानों पर सरकारी विभागों का काम ऑनलाइन करने में सुविधा होगी। दुर्गम एवं अति दुर्गम क्षेत्र के विद्यार्थी अब ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सरकारी अस्पताल इंटरनेट से जुड़ने के बाद ऑनलाइन कंसल्टेशन की सुविधा ले सकेंगे।
शिक्षा विभाग में उपलब्ध कराई जा रही बीएसएनएल की इंटरनेट सुविधा से ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्र के विद्यालयों को लाभ मिलेगा। हाईस्पीड इंटरनेट से बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। – दीपक शर्मा, अध्यक्ष, राजकीय शिक्षक संघ।ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी विभागों में फ्री इंटरनेट योजना से विभागीय कामकाज में सुविधा मिलने की उम्मीद है। संबंधित कार्यालयों के कर्मचारी किसी भी अधिकारी से सीधे जुड़ सकेंगे। – सर्वेश चौहान, वरिष्ठ एसडीओ, बीएसएनएल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *