घर-घर जाकर विद्युत लोड बढ़ाएगा ऊर्जा निगम
काशीपुर। ऊर्जा निगम ने उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति मुहैया कराने की तैयारी की है। इसके लिए निगम ने घर-घर जाकर विद्युत लोड बढ़ाने का कार्य शुरू कर दिया है। कई लोग एक-दो केवी लोड का कनेक्शन लेकर एसी समेत कई विद्युत उपकरण चला रहे हैं। इससे मांग व पूर्ति असंतुलित हो जाती है और ओवरलोडिंग, फॉल्ट और बिजली की आंख मिचौली जैसी समस्याओं से उपभोक्ता परेशान रहते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी गर्मियों में आती है।
समस्या को सुलझाने के लिए ऊर्जा निगम ने घरेलू, व्यावसायिक उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति प्रदान करने और लाइनों का सुदृढ़ीकरण कर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके तहत उपभोक्ताओं के घर का स्वीकृत विद्युत भार भी बढ़ाया जा रहा है।
घर में ही मिलेगा भार बढ़ाने का आवेदन निगम ने मीटर रीडर को उपभोक्ताओं को उनके प्रयुक्त भार की जानकारी देने और स्वीकृत भार बढ़ाने के लिए घर पर ही आवेदन पत्र पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। रीडर ही उपभोक्ता से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरवाएगा। उपभोक्ताओं का आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर अंकित करा यूपीसीएल कार्यालय में जमा करेगा।
वेबसाइट और ऐप से भी कर सकते हैं आवेदन
ऊर्जा निगम के व्हाट्सएप नंबर 9193044255, ईमेल (register_le@upcl.org), वेबसाइट upcl.org और कंज्यूमर सेल्फ सर्विस एप के माध्यम से भी उपभोक्ता घर बैठे लोड बढ़ाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
घरेलू उपभोक्ता स्वीकृत भार के अनुसार इन उपकरणों का कर सकते हैं प्रयोग
स्वीकृत भार विद्युत उपकरण
1-2 किलोवाट केवल लाइट, पंखे, फ्रिज, टीवी
3-4 किलोवाट लाइट, पंखे, फ्रिज, टीवी, एक वॉशिंग मशीन, एक गीजर, एक एसी, मिक्सर
5-8 किलोवाट लाइट, पंखे, फ्रिज, मिक्सर, टीवी, एक वॉशिंग मशीन, दो गीजर, दो एसी, एक इंडक्शन कुक टॉप, माइक्रोवेव
8-10 किलोवाट लाइट, पंखे, फ्रिज, मिक्सर, टीवी, एक वॉशिंग मशीन, तीन गीजर, एक इंडक्शन कुक टॉप, माइक्रोवेव
घरेलू उपभोक्ताओं के स्वीकृत भार की क्षमता बढ़ाने के लिए अभियान शुरू किया गया है। इससे यूपीसीएल को फिक्स चार्ज मिलेगा। इसके बाद ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इससे लोड कम होगा और उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति मिलेगी। – अनिल वर्मा, एसई, ऊर्जा निगम, काशीपुर।