सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मेले का समापन
ल्वाणी-पिलखड़ा में आयोजित दो दिवसीय 17वां राजराजेश्वरी संस्कृति संरक्षण मेला रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया। समारोह में महिला मंगल दल और शिक्षण संस्थाओं को सम्मानित भी किया गया। मेले के समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ. जीतराम ने कहा कि इस तरह के आयोजन लोक संस्कृति के संरक्षण का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि मेलों के संरक्षण के लिए सरकार से अनुदान मिलना चाहिए। इस दौरान लोकगायक कुंदन बिष्ट ने जागर की प्रस्तुति दी। जबकि प्राथमिक विद्यालय ल्वाणी, जीआईसी ल्वाणी, महिला मंगल दल ल्वाणी, सूया, बानुड़ी, कांडेई, वाण, हरनी ने पारंपरिक वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर मेलाध्यक्ष महाबीर बिष्ट, बीवी राव, उर्मिला बिष्ट, डॉ. कृपाल भंडारी, हरेंद्र कोटेड़ी, संदीप पटवाल, सीमा बिष्ट, पुष्पा नेगी, कुंदन भंंडारी, गौरी खत्री आदि मौजूद थे।