एक ही टेंडर से सरकारी विभागों को किराए पर मिलेंगे वाहन
हल्द्वानी। सरकारी विभागों को किराए पर वाहन लेने के लिए अब एक टेंडर डालना होगा। इससे पहले हर वाहन के लिए अलग टेंडर डालना पड़ता था। इसके लिए एक समिति बनाई जाएगी जो वाहन का किराया भी तय करेगी।
सरकारी विभागों को अभी तक वाहनों के लिए अलग-अलग टेंडर निकालने पड़ते हैं जो लंबी प्रक्रिया थी। समस्या के समाधान के लिए बीते मंगलवार को नैनीताल में प्रशासन और परिवहन अधिकारियों की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया। एआरटीओ प्रशासन हल्द्वानी विमल पांडे ने कहा कि अब कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें एआरटीओ, ट्रेजरी ऑफिसर और एडीएम होंगे। कमेटी टेंडर निकालकर उनका वितरण करेगी। सरकारी विभाग टेंडर लेने वाली कंपनी से समझौता कर वाहन ले सकेंगे। वाहन को विभाग कम से कम दो वित्तीय वर्ष तक अपने पास रख सकेगा