गोदली में 10 दिन में पैदल रास्ते के निर्माण के निर्देश
राजकीय इंटर कॉलेज गोदली के नीचे हापला-कलसीर-नौली सड़क कटिंग से हो रहे भूस्खलन का पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने क्षतिग्रस्त पैदल रास्ते का निर्माण 10 दिन में करने के निर्देश अवर अभियंता को दिए। कहा कि सुरक्षा दीवार को लेकर शासन को आगणन भेज दिया गया है। धनराशि स्वीकृत होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। स्थानीय ग्रामीणों ने एसडीएम संतोष कुमार पांडे को ज्ञापन दिया था। कहा था कि सड़क कटिंग के कारण जीआईसी गोदली के नीचे भूस्खलन हो रहा है जिससे विद्यालय भवन खतरे की जद में आ गया है। एसडीएम के निर्देश पर बुधवार को पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली ने मौके पर जाकर भूस्खलन क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अवर अभियंता विपिन पाल को सड़क के मलबे से टूटे पैदल रास्ते को 10 दिन में ठीक करने के निर्देश दिए। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष नेगी, गुणम के प्रधान सज्जन सिंह, पाटी के प्रधान प्रेम सिंह, नैल के प्रधान सत्येंद्र रमोल और संदीप बर्त्वाल आदि मौजूद रहे।