चौखुटिया की पेयजल योजनाओं को सुधारा जाएगा
चौखुटिया (अल्मोड़ा)। गेवाड़ विकास समिति के पदाधिकारियों के साथ बृहस्पतिवार को अतिथि विश्राम गृह में जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें क्षेत्र की 25 पेयजल योजनाओं में सुधार की मांग की गई। संबंधित अधिकारियों ने नागर पेयजल योजना और चांदीखेत पेयजल योजना को अलग फीडर से जोड़ने की बात कही। अधिकारियों ने बताया कि संबंधित योजनाओं में आए दिन खराबी आ रही है। इसका जल्द समाधान किया जाएगा। गेवाड़ विकास समिति अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी ने जैंतीसेरा को जल जीवन मिशन में जोड़ने की मांग की।
इस दौरान भनोटिया, जमराड़, ताजपुर, अखोड़िया नौगांव, ढनांण, भैल्टगांव, बसनल गांव, धुधलिया, नागाड़ आदि पेयजल योजनाओं की स्थिति भी बताई गई। कहा गया कि पेयजल लाइन में मोटर लगाने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अधिकारियों ने एक हफ्ते से दो माह के भीतर विभिन्न समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।
बैठक में जल संस्थान के एई राजेंद्र लाल, अनुज खाती, जेई सोनू भट्ट, जल निगम के एई भरत रावत, किशोर शर्मा, दिनेश मनराल, नंदन मेहरा, विपिन शर्मा, मदन घुघत्याल, आनंद सती आदि थे।