Tue. Nov 19th, 2024

ब्रह्मांड के रहस्यों को खोलने वाली चाबी है गणित

श्रीदेव सुमन विवि के प. ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश परिसर में गणित उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम गणित सबके लिए रखी गई थी। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि गणित वह चाबी है जो ब्रह्मांड के रहस्यों को खोलती है। कार्यक्रम के दौरान निबंध, पोस्टर व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।
बृहस्तिवार को प. ललित मोहन शर्मा परिसर के रूसा सभागार में गणित विभाग में आयोजित गणित उत्सव का शुभारंभ कालेज के प्राचार्य प्रो. एमएस रावत ने किया। प्रो. रावत ने कहा कि इस उत्सव में हम सभी मिलकर गणित के विभिन्न पहलुओं की खोज करेंगे। छात्र छात्राओं के सवाल, जिज्ञासा और उत्साह हमारे शैक्षणिक समुदाय को आगे बढ़ाने के लिए हमारी शक्ति है। विभागाध्यक्ष प्रो. अनीता तोमर ने कहा कि गणित विषय छात्र छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण है। आज के समय में गणित को एक महत्वपूर्ण भाषा के रूप में माना जाता है, जो विज्ञान, इंजीनियरिंग, अर्थशास्त्र और अन्य कई विषयों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ. दीपा ने सभी का आभार व्यक्त किया। गणित उत्सव में प्रश्नोत्तरी, पोस्टर, और निबंध प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई थीं । निबंध प्रतियोगिता में आयुषि श्रीवास्तव पहले, लक्ष्मी शर्मा दूसरे व बीरेंद्र राणा तीसरे स्थान पर रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में आयुषि श्रीवास्तव प्रथम, रस वर्मा द्वितीय स्थान पर रहे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आर्यभट्ट टीम पहले स्थान पर रही। इस अवसर पर भूविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीकृष्ण नौटियाल, प्रो. वाईके शर्मा, प्रो. कंचन लता सिन्हा. डॉ. गौरव वार्ष्णेय, मांसी भट्ट, आरती बलोदी, दीपांशु मांजेरा आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *