गंगोलीहाट सीएचसी में जांच के लिए पहुंची एडिशनल डायरेक्टर
गंगोलीहाट (पिथौरागढ़)। स्वास्थ्य विभाग की एडिशनल डायरेक्टर डॉ. तारा आर्या ने सीएचसी गंगोलीहाट पहुंचकर चिकित्सक और प्रवर सहायक पर लगे आरोपों की विभागीय जांच की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों और विभिन्न संगठनों के लोगों से भी बात की। जांच के लिए पहुंची एडिशनल डायरेक्टर से स्थानीय लोगों ने दो विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति करने की मांग की। इसके बाद उन्होंने व्यापार संघ ,कैमिस्ट एसोसिएशन, टीम एक कोशिश के सदस्यों और स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ बैठक की। लोगों ने डॉ. नसीमा बानो पर आयुष्मान कार्ड से लोगों के उपचार के नाम पर काटे गए रुपये की जांच करने और डॉ. नसीमा बानो और प्रवर सहायक हरीश उप्रेती का अन्यत्र जगह स्थानांतरण करने की मांग की। एडिशनल डायरेक्टर ने कहा कि जांच रिपोर्ट डीजी हेल्थ को भेजी जाएगी। इस दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. कुंदन कुमार, हरीश धानिक, भगवती पंत, भूपेश पंत, मनीष बिष्ट, सुरेंद्र बिष्ट, प्यारे लाल साह, सुरेश उप्रेती मौजूद रहे।