जिले को मिले 1,880 करोड़ के निवेश प्रस्ताव
रुद्रपुर। डीएम उदयराज सिंह ने उद्योग मित्र एवं ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए जिले को दिए गए निवेश और लैंड बैंक के लक्ष्य की प्रगति जानने के लिए बैठक की। उन्होंने जीएम डीआईसी को औद्योगिक परामर्श कक्षा की स्थापना कर कर्मचारी तैनात करने के निर्देश दिए। जीएम डीआईसी विपिन कुमार ने बताया कि जिले को 3,000 करोड़ के निवेश का लक्ष्य मिला है। इसके सापेक्ष 1,880.58 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। केसीसीआई के अध्यक्ष अशोक कुमार बंसल ने विभिन्न इकाइयों के 488 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव उपलब्ध कराए हैं। डीएम ने सिडकुल आरएम को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि औद्योगिक निवेश के संबंध में संपर्क करने वाले व्यक्तियों की हर प्रकार से सहायता की जाए। जिला प्रशासन से संबंधित औद्योगिक भूमि परिवर्तन या अन्य कार्यों के लिए एसडीएम अपने क्षेत्र का नोडल अधिकारी नामित करें।
जीएम डीआईसी विपिन ने संबंधित विभागों से अनुरोध किया गया कि उनके क्षेत्रीय अधिकारियों या कार्यालय, फर्म, औद्योगिक गतिविधियों में निवेश के इच्छुक लोगों की सूचना उनके कार्यालय को दें। इससे प्राप्त लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिल सकेगी।