सीकर में देर रात बारिश, 34 एमएम पानी बरसा:2 दिन छाए रहेंगे बादल, सामान्य बरसात की भी संभावना
सीकर प्रदेश में एक्टिव हुए मानसून के चलते सीकर में लगातार बारिश का दौर जारी है। सीकर में रात 10 बजे बाद कई इलाकों में बारिश हुई। सीकर में 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश नेछवा में 34 एमएम रिकार्ड की गई। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की माने तो सीकर में आज और कल बादल छाए रहने के साथ बारिश होने की संभावना है।
वहीं यदि बात करें आज के तापमान की तो कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले शुक्रवार को यहां न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री दर्ज किया गया था।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश में वेदर सिस्टम के असर से राजस्थान में बारिश की गतिविधियां जारी है। फिलहाल सीकर में 23 और 24 सितंबर को बादल छाए रहने के साथ हल्की से सामान्य दर्जे की बारिश हो सकती है। इसके बाद 25 सितंबर से बारिश का यह दौर थोड़ा धीमा पड़ सकता है।