दिल्ली विवि के वार्षिकोत्सव में जौनसारी लोकनृत्यों का जलवा
दिल्ली स्थित गढ़वाल भवन में जौनसार बावर स्टूडेंट एसोसिएशन का वार्षिक सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की थीम आईती-नीति (आप ठीक हैं) रखी गई थी। कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ रहे जौनसार के 160 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं ने मनमोहक लोक नृत्यों और गीतों से कार्यक्रम में मौजूद लोगों को अपने साथ थिरकने पर मजबूर कर दिया। रविवार को आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन सेवानिवृत आयकर आयुक्त और जौनसार बावर जनजाति कल्याण समिति के अध्यक्ष रतन सिंह रावत ने किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में जौनसार क्षेत्र के 150 से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं। यह उत्तराखंड और जौनसार क्षेत्र की बहुत बड़ी ताकत है।
उन्होंने कहा कि आज ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दिल्ली में जौनसार बावर की वेशभूषा और संस्कृति की अपनी अलग पहचान बन रही है। इस दौरान गार्गी जोशी, गंभीर सिंह चौहान, अतुल गुलरिया, अखिलेश सिंह रावत, जौनसार बावर छात्र संघ की अध्यक्षा विदुषी जोशी, छात्र संगठन के उपाध्यक्ष हर्ष तोमर, अनामिका राणा आदि उपस्थित रहे