मां नंदा देवी मेले को मिलेगी राजकीय पहचान: सतपाल महाराज
नैनीताल। लोक निर्माण, पर्यटन व पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने नैनीताल में आयोजित होने वाले नंदा देवी मेला को राजकीय मेले का दर्जा दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रभावी पहल करने के साथ ही मेले को और भव्य बनाने के प्रयास किए जाएंगे। नंदा देवी को राजकीय मेले का दर्जा मिलने का इंतजार इधर रविवार को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज मेले में पहुंचे। उन्होंने नयना देवी मंदिर में मां नंदा-सुनंदा देवी की पूजा अर्चना की। इस मौके पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि नैनीताल में मां नंदादेवी महोत्सव का विशेष महत्व है। उन्होंने मंदिर परिसर के मुख्य मंच से मेले को राजकीय मेले का दर्जा दिए जाने की घोषणा की। इस मौके पर विधायक सरिता आर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, आनंद बिष्ट, मनोज जोशी, दयाकिशन पोखरिया, जीवंती भट्ट, शांति मेहरा, हरीश राणा, नवीन जोशी आदि मौजूद रहे। संवाद