Mon. Nov 18th, 2024

देहरादून न्यूज: एजुकेशन पोर्टल में अधूरी और गलत जानकारी पर अफसरों को मिलेगी प्रतिकूल प्रविष्टि, निर्देश जारी

एजुकेशन पोर्टल में कार्मिकों और छात्रों की अधूरी और गलत जानकारी पर संबंधित अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने इस संबंध में मुख्य और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। निर्देश में कहा गया है कि 15 अक्तूबर तक अनिवार्य रूप से इनका विवरण दें। शिक्षा महानिदेशक ने कहा, एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से कार्मिको का डाटा एवं छात्रों के ई-प्रोफाइल को ऑनलाइन किया जाता है। जिसे माध्यमिक स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी एवं प्राथमिक स्तर पर उप खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से ऑनलाइन किया जाता है।

छात्र प्रोफाइल को स्कूल स्तर से ऑनलाइन किया जाता है। संज्ञान में आया है कि कुछ ब्लॉकों एवं स्कूल ने कार्मिक एवं छात्रों की प्रोफाइल गलत या अधूरी है। 15 अक्तूबर तक अनिवार्य रूप से इसे सही किया जाना है। इसके बाद यह कार्रवाई बंद कर दी जाएगी।

एजुकेशन पोर्टल के संचालन के लिए जारी किया निर्देश

देहरादून। शिक्षा महानिदेशक ने एजुकेशन पोर्टल के संचालन के लिए दिशा निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि विकासखंड स्तर पर सर्विस सेक्शन में कार्मिक के कब से कब तक ठहराव में तिथि का दोहराव न हो, ताकि दिनों की गणना ठीक से की जा सके। कार्मिक का पदनाम व विषय अनिवार्य रूप से अंकित किया जाए। जिससे कार्मिक को एसीआर भरने में दिक्कत न हो। जबकि स्कूल स्तर पर अटल उत्कृष्ट स्कूलों की वेबसाइट भी एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से मिल जाएगी। अनाधिकृत वेबसाइट को बंद कर पोर्टल पर अपने स्कूल की आईडी के माध्यम से वेबसाइट संचालन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *