पशु चिकित्सालय कोटद्वार में ओटी, एक्सरे और हैचरी निर्माण के लिए तैयार करें प्रस्ताव
पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के साथ कोटद्वार भ्रमण किया। उन्होंने अधिकारियों को पशु चिकित्सालय कोटद्वार में ओटी, एक्स-रे रूम और हैचरी निर्माण के लिए स्थानीय विधायक से चर्चा कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पशु चिकित्सालय कलालघाटी के जर्जर भवन की मरम्मत के भी निर्देश दिए। रविवार को ऋतु खंडूड़ी ने बीईएल सामुदायिक भवन में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। इसके बाद वह सिताबपुर स्थित पशु चिकित्सालय में कुक्कुट केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को स्थानीय विधायक के साथ चर्चा कर ऑपरेशन थियेटर, एक्स-रे रूम, हैचरी निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पशु चिकित्सालय के भवन का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय प्रशासन को एआई सेंटर बनाने और गोशाला निर्माण के लिए भी विधायकों से चर्चा करने और उनका सहयोग प्राप्त करने को कहा। इसके बाद उन्होंने के प्राइड मॉल में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत फिश वियोस्क का उद्घाटन किया। साथ ही खूनीबड़ स्थित दुग्ध अवशीतन केंद्र एवं प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को समितियों का गठन कर दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और आंचल दूध को घर-घर पहुंचाने के निर्देश दिए। कहा कि निराश्रित गोवंश की समस्या के निराकरण के लिए एनजीओ के माध्यम से गोशाला संचालन के लिए सरकारी भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। पशु चिकित्सालय कलालघाटी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीडीओ को 15 दिनों के भीतर चिकित्सालय के जर्जर भवन की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने उदयरामपुर नयाबाद में आदर्श मत्स्य तालाब का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने प्राथमिक विद्यालय मोटाढांक में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को अनुदान और पशुधन वितरित किया। इस मौके पर पिछले 20 सालों से दुग्ध उत्पादन कर रहे क्षेत्र के 20 पशुपालकों को सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर गोसेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अणथ्वाल, सदस्य धर्मवीर गुसाईं, कृषि उत्पादन एवं मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला, ऋषि कंडवाल, उमेश त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष बीरेंद्र रावत, नीना बैंजवाल, रजनी बिष्ट, पार्षद कमल नेगी, नीरूबाला खंतवाल, सौरभ नौडियाल आदि मौजूद रहे