Mon. Nov 18th, 2024

प्रशासन ने अति संवेदनशील क्षेत्र में 22 मकान खाली कराए

नैनीताल। नगर के मल्लीताल अवागढ़ कंपाउंड क्षेत्र में बीते दिवस भूस्खलन से मकान जमींदोज होने के बाद इसके समीप और ऊपरी परिक्षेत्र में स्थित चार्टन लॉज स्थित भवनों में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। देर रात एक और कच्चा मकान गिरने के बाद क्षेत्र के कई भवनों में दरारें भी उभर आईं हैं। रविवार को निरीक्षण के बाद प्रशासन ने अति संवेदनशील क्षेत्र में 22 मकान खाली कराकर जियो बैग से सुरक्षा दीवार बनाना शुरू कर दिया है। साथ ही बारिश पानी के रिसाव की रोकथाम के लिए भूस्खलन वाले क्षेत्र को पॉलीथिन से ढक दिया गया है।

शनिवार को चार्टन लॉज-अवागढ़ कंपाउंड क्षेत्र में भूस्खलन के चलते दो मंजिला मकान गिरकर ध्वस्त हो गया था। जिसकी चपेट में आने से नीचे बने दो और मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे। प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर एहतियात के तौर पर भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के ऊपर स्थित आवासों को खाली कराया था। जहां से आठ परिवारों को सीआरएसटी स्कूल व चंद्र भवन में विस्थापित किया गया।

रविवार को एडीएम फिंचा राम के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण किया। प्रशासन की ओर से आशंका जताई जा रही है कि क्षेत्र के रास्ते व अन्य स्थलों में बड़ी-बड़ी दरार उभर आई हैं। जिसके चलते अन्य आवासीय मकान भी खतरे की जद में आ गए हैं। खतरे को देखते हुए टीम द्वारा क्षेत्र को अति संवेदनशील घोषित करते हुए 22 मकानों को चिन्हित करने के बाद उन्हें खाली कराकर ताला लगा दिया गया।

टीम ने क्षेत्र में भूस्खलन से हो रहे नुकसान का जायजा भी लिया। साथ ही क्षेत्र में रह रहे लोगों को अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की। इस दौरान एसडीएम प्रमोद कुमार, जिला विकास प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय, ईओ आलोक उनियाल, लोनिवि सहायक अभियंता जीएस जनौटी व जल संस्थान सहायक अभियंता दिलीप बिष्ट मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *