राज्य स्तरीय एथलेटिक्स में टनकपुर के खिलाड़ियों ने जीते 12 पदक
टनकपुर (चंपावत)। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में हुई राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में टनकपुर के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 12 पदक जीते हैं। बीते 23 से 24 सितंबर तक हुई प्रतियोगिता में 13 जिलों के एक हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिला क्रीड़ा अधिकारी भुवन चंद्र पंत ने बताया कि बालिका अंडर-14 आयु वर्ग की 600 मी. दौड़ में महक ने तीसरा और ऊंची कूद में दुर्गा ने प्रथम स्थान जीता। अंडर-16 आयु वर्ग बालिका की लंबी कूद में प्रिया चंद ने प्रथम, अंडर-18 आयु वर्ग बालकों की ऊंची कूद में अमित रेसवाल ने तीसरा, जैवलिन में मो. शरीफ ने दूसरा स्थान जीता। अंडर-18 बालिका वर्ग डिसकस में रिया चंद ने तीसरा, अंडर-20 आयु वर्ग के बालकों की 400 मी. दौड़ में आकाश सिंह ने प्रथम, लंबी कूद में सोहेल ने तीसरा स्थान जीता। बालिका वर्ग की ट्रिपल कूद में भगवती ने प्रथम, बालिकाओं की 3000 मी. स्टेपलचेज में अंकिता बोहरा ने प्रथम, 1500 मी. में द्वितीय स्थान पाया। बालक वर्ग के डेकाथलन मुकाबले में वसीम ने प्रथम स्थान जीता। स्टेडियम के एथलीट कोच मुकेश शर्मा, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन बिष्ट, फुटबाल कोच गौरव खोलिया, बॉक्सिंग कोच ललित मोहन कुंवर, हरीश जोशी, चंद्रशेखर ओली, सुनील जोशी आदि ने खुशी जताकर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की