Sun. Apr 27th, 2025

बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे युवक को गोली मारी भिंड में गौरी तालाब पर चली गोली, घायल को ग्वालियर रेफर किया

भिंड में गौरी तालाब के किनारे दोस्त का बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे एक युवक को गोली मारी दी गई। गोली सिर में लगने से हालत गंभीर बनी हुई है। युवक को उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया। ये मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।

यह है मामला

कोतवाली थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भीम नगर पर रहने वाला देव उर्फ पुतन सिंह भदोरिया पुत्र जितेंद्र सिंह भदोरिया उम्र 18 साल निवासी दोस्त समीर का जन्मदिन मनाने के लिए मंगलवार की देर शाम गौरी सरोवर के निर्माणाधीन पुल पर गए हुए थे। यहां दोस्त समीर का केट काटा जा रहा था। देव के साथ उसका दूसरा दोस्त ऋितिक की बाइक से जितेंद्र चौहान निवासी निवासी आर्य नगर आ गया। सभी दोस्त मिलकर बर्थडे सेलिब्रेट कर केक काटने की तैयारी कर रहे थे।

इसी समय कुछ युवक वहां आ गए। इन युवकों ने बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे विजय चौहान से पुराने विवाद पर उलझ गए। तीनों युवक मारपीट करने लगे तभी बीचबचाव में देव पुत्र पुतन सिंह आ गया। इसी दौरान मारपीट करने वाले युवकों ने कट्टे से गोली चलाई। ये गोली देव के सिर में जाकर लगी। तभी देव जमीन पर गिर पड़ा।

बाइक छोड़ भागे आरोपी

गोली लगते ही आरोपी युवक बाइक छोड़कर मौके से भाग खड़े हुए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। तभी अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। देव को घायल अवस्था में दोस्तों के द्वारा जिला चिकित्सालय में लाया गया जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया। पुलिस देर रात तक पीड़ित का बयान दर्ज करने में व्यस्त रही। हालांकि पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *