डेंगू का लार्वा मिलने पर साढ़े दस हजार रुपये के काटे चालान
नगर निगम ने डेंगू का लार्वा मिलने पर विभिन्न क्षेत्रों में पांच घरों व प्रतिष्ठानों के चालान काटे हैं। साथ ही लार्वा को नष्ट किया है।
बुधवार को बल्लूपुर और धर्मपुर की विभिन्न कालोनियों के घरों में निगम की टीम ने जांच की और घरों व प्रतिष्ठानों में लार्वा पाए जाने पर 10 हजार, 500 रुपये की चालानी कार्रवाई की। इसमें बल्लूपुर निवासी बाल किशन पर 2500, मोहन लाल का एक हजार, नेहरू कालोनी में गौरव का 500, केएस रावत का 500 और कृषमानी थपलियाल का छह हजार रुपये का चालान किया गया।
निगम की टीम की ओर से शहर में कई स्कूलों, प्रतिष्ठानों एवं घरों में डेंगू के पनपने के स्रोतों (लार्वा) का निरीक्षण किया गया। डेंगू का लार्वा पाये जाने पर लार्वा नष्ट करते हुये चालानी कार्रवाई की गई। टीम में सफाई निरीक्षक महिपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह पंवार, मनीष दरियाल, राजेश बहुगुणा, राजेश पंवार, विश्वनाथ सिंह, पुष्पा रौथाण आदि शामिल रहे।