अपर यमुना वन प्रभाग की बर्निगाड रेंज के तीयां बीट में गुलदार की दहशत बरकरार है। वन विभाग की फायर गश्ती के बाद भी दिन में भी गुलदार की चहलकदमी देखी जा रही है। बृहस्पतिवार को एक स्कूल के पास गुलदार देखा गया। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगा कर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। दरअसल क्षेत्र में शनिवार को घास काटने गई मांडण गांव की महिला को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया था। महिला ने गुलदार पर दराती से वार कर किसी तरह अपनी जान बचाई। इस घटना के चार दिन बाद बुधवार दोपहर को गुलदार ने बजलाड़ी गांव में एक घोड़े को मार डाला। ग्रामीणों का कहना है कि इस समय धान की मंडाई और घास काटने का सीजन है, लेकिन दिनदहाड़े ही गुलदार की चहलकदमी देखी जा रही है। जिसके कारण लोग खेतों में काम करने जाने से भी डर रहे हैं।
बजलाड़ी गांव के रमेश इंदवान, चंडी प्रसाद, केदार सिंह, जगमोहन सिंह, सकल चन्द ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर गांव के जूनियर हाईस्कूल के पास गुलदार देखा गया। इधर, वन क्षेत्राधिकारी गोविंद भंडारी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार गश्त कर फायर किया जा रहा है। पिंजरे लगाने के लिए उच्चाधिकारियों से अनुमति ली जा रही है।