तीन सिंगल लेन सड़क टू लेन में होंगी तब्दील
चंपावत। जिले में मानसखंड परियोजना के तहत तीन सिंगल लेन राज्य मार्ग को टू लेन किए जाने की कवायद तेज हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद लोक निर्माण विभाग की ओर से राज्य योजना के तहत सिंगल लेन सड़क को टू लेन में बदलने की प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
लोनिवि के चंपावत खंड के ईई एमसी पलडिय़ा ने बताया कि राज्य मोटर मार्ग के तहत 38 किमी लंबी धूनाघाट-भिंगराड़ा-रीठा और पांच किमी रीठा-ढोलीगांव सड़क को सिंगल लेन से टू लेन बनाया जाएगा। इसके अलावा प्रमुख तीर्थ मां पूर्णागिरि धाम को जोड़ने वाली सात किमी ठूलीगाढ़-भैरव मंदिर सड़क को भी सिंगल लेन से टू लेन बनाया जाएगा। इसकी वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। लोनिवि की ओर से प्रथम चरण में तीनों मोटर मार्गो में सर्वे कार्य के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।