बैंक के क्रियाकलापों का लेखा जोखा किया प्रस्तुत
नैनीताल। नैनीताल बैंक की 101वीं वार्षिक साधारण सभा बैंक के प्रधान कार्यालय में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बैंक के निदेशक मनोज शर्मा ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में बैंक के क्रियाकलापों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। निदेशक मंडल सदस्य शर्मा ने बताया कि बैंक का व्यवसाय 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष के अंत में बढ़कर 12,305.42 करोड़ रुपये पहुंच गया है। जिसमें कुल जमा राशियां 7,681.82 करोड़ रुपये और ऋण राशियां 4,623.59 करोड़ रुपये शामिल हैं। कुल जमा राशियों में कम लागत की जमा राशियां लगभग 40.70 फीसदी रहीं जो कि एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। बैंक ने अपने समस्त अंशधारियों को छह फीसदी की दर से लाभांश देने का प्रस्ताव साधारण सभा में अनुमोदन भी किया।
सभा के अंत में वित्तीय वर्ष 2022-23 से संबन्धित वार्षिक वित्तीय विवरणियां भी अनुमोदित की गई। कहा कि बैंक का उद्देश्य प्रौद्योगिकी के साथ वेल्थ मैनेजमेंट एंड थर्ड पार्टी प्रोडक्ट के अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने का भी है। उन्होंने यह भी कहा कि बैंक ग्राहकों की सुविधा और आवागमन के लिए चयनित शाखाओं में स्व-सेवा पासबुक प्रिंटर के कार्यान्वयन की प्रक्रिया में है। इस मौके पर निखिल मोहन, विनीता साह, मनोज शर्मा, राकेश नेमा, नीलम दामोदरन आदि मौजूद रहे।