संस्कृत नाटक में तारावती बालिका इंटर कॉलेज का दबदबा
काशीपुर। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में खंड स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में आयोजित वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता का शुभारंभ बीईओ रणजीत सिंह नेगी, प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक, प्राध्यापक डॉ. राघव झा, प्रधानाचार्य तुलाराम शर्मा ने किया।
संस्कृत नाटक में तारावती बालिका इंटर कॉलेज प्रथम, समूहगान में राधेहरि पीजी कॉलेज, तारावती कन्या स्कूल, समूह नृत्य में तारावती कन्या, संस्कृत आशुभाषण में रूपकिशोर लालमणि स्कूल की अफसा नूरी, श्लोकोच्चारण में राधेहरि डिग्री कॉलेज की नाजिया, वाद-विवाद में राधेहरि के निशांत बेलवाल पक्ष और निष्कर्ष बेलवाल जीते।
बीईओ आरएस नेगी और प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। डॉ. जगदीश चंद्र पांडेय ने संचालन किया। वहां राजेंद्र कुमार, डॉ. जितेंद्र पंत, सरिता सक्सेना, भानुप्रकाश पांडे, डॉ. राघव झा आदि रहे।