हंगामेदार रही जीएमओयू की वार्षिक बैठक, तीन संचालक निर्विरोध निर्वाचित
उत्तराखंड की सबसे बड़ी निजी परिवहन कंपनी गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन (जीएमओयू) की वार्षिक साधारण बैठक में गत वर्ष की बैलेंस शीट प्रस्तुत की गई। इस मौके पर तीन संचालकों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। वहीं, छह महिला वाहन स्वामियों समेत कुल 41 पूर्व संचालक, अधिकारी, कर्मचारी और वाहन स्वामियों को सम्मानित किया गया। जीएमओयू के स्टेशन रोड स्थित सभागार में आयोजित वार्षिक साधारण की बैठक में पूर्व संचालक महावीर सिंह रावत, ताजवर सिंह खत्री समेत कुछ वाहन स्वामियों ने संचालकों के चुनाव का विरोध करते हुए इसे कंपनी एक्ट का उल्लंघन बताया। इसके लिए काफी देर तक हंगामा होता रहा। अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने कहा कि वित्तीय अनियमितता के आरोप में पूर्व संचालक महावीर सिंह रावत को तीन साल पहले चुनाव के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था। वाहन स्वामी ताजवर सिंह, गणेश चंद्र भट्ट और सुरेंद्र सिंह के नामांकन में औपचारिकताएं पूर्ण नहीं होने से उनका नामांकन निरस्त किया गया। वहीं, कुंवर सिंह रावत, भास्करानंद भारद्वाज और रुद्रप्रयाग के यशवंत सिंह नेगी को निर्विरोध संचालक चुन लिया गया। बैठक में अर्जुन सिंह रावत, विपिन सिंह चंद, नरेंद्र सिंह नेगी, हर्ष सिंह रावत, संजय कुमार बड़थ्वाल, ललित मोहन पाेखरियाल, कंपनी की जनरल मैनेजर उषा सजवाण, सचिव विजय पाल सिंह नेगी, सहायक लेखाधिकारी मंजीत सिंह सैनी, टूरिज्म अधिकारी अनिल बर्गली आदि मौजूद रहे।