Thu. Nov 21st, 2024

इंग्लैंड के खिलाफ कोहली का रहा है शानदार रिकॉर्ड, पढ़ें भारत के लिए किसने बनाए सबसे ज्यादा रन

विश्व कप 2023 से पहले वॉर्म-अप मैचों का आयोजन हो रहा है. इसमें भारत का पहला मुकाबला इंग्लैंड से है. भारत-इंग्लैंड के बीच शनिवार को गुवाहाटी में मैच खेला जाएगा. भारत का वनडे फॉर्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है. अगर भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मौजूदा खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें विराट कोहली टॉप पर हैं. महेंद्र सिंह धोनी ओवर ऑल लिस्ट में टॉप पर हैं.

भारत के दिग्गज खिलाड़ी कोहली फॉर्म में हैं. उन्होंने हाल ही में एशिया कप 2023 में अच्छा परफॉर्म किया था. कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में शानदार रिकॉर्ड रहा है. कोहली मौजूदा खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 35 मैचों में 1340 रन बनाए हैं. कोहली ने इस दौरान 3 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं. वे 127 चौके भी लगा चुके हैं. विराट का इंग्लैंड के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रन रहा है. वे एक बार फिर विश्व कप में कमाल दिखा सकते हैं.

भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज है. धोनी ने 48 मैचों में 1546 रन बनाए हैं. उन्होंने एक शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. युवराज सिंह दूसरे नंबर पर हैं. युवी ने 37 मैचों में 1523 रन बनाए हैं. उन्होंने 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. सचिन तेंदुलकर तीसरे नंबर पर हैं. सचिन ने 37 मैचों में 1455 रन बनाए हैं.

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव , शार्दुल ठाकुर

इंग्लैंड टीम : डेविड मालन, हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोईन अली, सैम कुरेन, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड विली, रीस टॉपले, गस एटकिंसन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *