आफशोल्डर ड्रेस देगी ग्लैमरस लुक
– रचना अग्रवालकभी रेड कारपेट की शान व सैलिब्रिटीज की पसंदीदा ड्रैस रही औफशोल्डर ड्रैस आज आम लड़कियों में भी खूब पसंद की जा रही है। लड़कियां जहां इसे टौप, वन पीस व गाउन के तौर पर पहन रही हैं, तो महिलाएं इसे चोली व ब्लाउज के रूप में। इस स्टाइल को कई तरह के आउटफिट के साथ कैरी किया जा सकता है जैसे, स्कर्ट, पैंट, नाइटवियर आदि।फिटिंग पर रखें ध्यानआफशोल्डर ड्रेस में सब से ज्यादा ध्यान फिटिंग पर देना चाहिए। तभी आप इसमें ग्लैमरस लगेंगी। भले ही आप का आउटफिट बहुत सुंदर हो, लेकिन आप जब उसे बारबार संभालती रहेंगी, तो आप का इंप्रैशन लोगों पर अच्छा नहीं जमेगा। यह इतना भी फिट नहीं होना चाहिए जिस से आर्मपिट का फैट नजर आने लगे। इसके अलावा, ड्रैस में बैलेंस भी होना चाहिए। यदि आप इसे वनपीस के तौर पर पहन रही हैं, तो इस की लैंथ घुटनों तक जरूर रखें। लूज या टाइट कट शोल्डर ड्रैस से अच्छी फिगर भी बेकार लगने लगती है। अगर आप गाउन पहन रही हैं, तो ध्यान रखें कि वैस्ट से इस की फिटिंग बैस्ट होनी चाहिए. वैसे तो यह स्टाइल हर तरह के फैब्रिक पर बनाया जाता है। बावजूद इसके जौर्जेट, क्रेप, साटन और नैट में अधिक बनाया जाता है।
औफशोल्डर ड्रैस में कट व डिजाइंस की तो भरमार है। आप ओकेजन के हिसाब से उस का सेलैक्शन कर सकती हैं। इस में आप को शेप, कलर, फैब्रिक, कट्स, वर्क ऐंब्रौयडरी वगैरह में खासी वैराइटी मिलेगी। कट के मामले में आप ए लाइन, फ्रिल, फिश कट, पैंसिल फिटेड आदि का चुनाव कर सकती हैं. जहां तक नैकलाइन की बात है, तो इस में स्क्वेयर, एसिमिट्रिकल, सिमिट्रिकल आदि हैं।
वैसे तो इस ड्रैस में तमाम कलर उपलब्ध हैं, लेकिन उन्हें चूज करते समय ट्रैंड का ध्यान जरूर रखें। ज्यादातर डिजाइनर्स का मानना है कि इसमें मल्टीकलर के बजाय यूनीकलर अधिक पसंद किए जा रहे हैं। कुछ खास कलर में औफ शोल्डर ड्रैस बेहद खूबसूरत लगती है। जैसे ब्रिक रैड, मैंगो यलो, बेबी पिंक, ऐक्वा ब्लू आदि।